भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित अलिगढ़वा विस्फोट मामला – ब्लास्ट मिठाई लाल की दुकान में , मुलजिम बनाया दूसरे को , घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए डीएम को सौंपा ज्ञापन , पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ गये सवाल

अलीगढ़वा विस्फोट मामला – ब्लास्ट मिठाईलाल की दुकान में मुलजिम बना असरुद्दीन वाह रे पुलिस
——–_———+++——

Zakir Khan / Nizam ansari

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी यादव व पीड़ित लगभग सैकड़ों ग्रामीणों ने कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के बर्डपुर नंबर 1 टोला अलिगढ़वा कस्बे में स्थिति एक कम्प्लेक्स के गोदाम मे 31अक्तूबर 2023 को हुए विस्फोट के मामले में सोमवार को जिलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए एसडीएम न्यायिक प्रियंका चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी को सौंपे मांगपत्र मे समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व पीड़ित सैकड़ो ग्रामिनो ने यह आरोप लगया है कि मकान मालिक सहाबुद्दीन के छोटे बेटे असरुद्दीन घटना के एक माह पूर्व बाम्बे से घर ठाकुरापुर आया था ।

घटना स्थल व कमलेकश मे बने गोदाम को स्थानीय निवासी मिठाई लाल पुत्र कल्लू द्वार किराये हेतू ले रखा था । जिसमे वो बर्तन और पटाखे का सामान आदि रखता था ।

जिसे अभयुक्त के पिता सहाबुद्दीन द्वारा उसे किराये पर दे रखा था। ऐसी स्थिति मे असरुद्दीन को बिना कसूर के ही कोतवाली प्रभारी कपिलवास्तु ज्ञानेंद्र राय व उनकी टीम द्वारा मुल्ज़िम बना दिया गया ।

यह भी आरोप लगाया है कि घटना में पुलिस ने जिसे अभियुक्त बनाया है वह मुंबई में रहता है। कुछ ही दिन पहले वह घर आया था । न तो वो घर रहता था और न हि उस कम्प्लेक्श् मे उसकी कोई व्यापार चल रहा था ।स्थानीय पुलिस ने जिसे मुल्ज़िम बनाय वो बेकसूर है ।

मुख्य मुल्ज़िम तो मिठाई पुत्र कल्लू है जिसका पटाखे की दुकान और गोदाम है । यही नही किराये दार के दुकान व गोदाम मे ही ब्लास्ट हुआ था ।
उक्त घटना की उच्च स्टरीय जाँच होनी चाहिए ।

जिसे बेकसूर असरुद्दीन को न्यायमिल् सके । और दोषी को सजा हो । इसी परिप्रेक्ष मे सोमवार को डीएम को सम्बोधित उच्च स्तरीय जाँच के लिए कपिलकवस्तु क्षेत्र के लगभग सैकड़ो पीड़ित ग्रामीणों के साथ ज्ञापन दिया गया ।

————–
ब्लास्ट की घटना मे मुल्ज़िम मिठाई लाल था मुख्य मुल्ज़िम , बना दिया निर्दोष असिरुद्दीन को – लालजी यादव
——————————-

सिद्धार्थ नगर । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष
लालजी यादव ने प्रेस से रूबरू होते कहा कि वाह रे योगी कि पुलिस । कपिलव्स्तु मे ब्लास्ट कि घटना मे मुख्य मुल्ज़िम को किया आजाद । निर्दोष को बना दिया दोषी । यदि न्याय नही मिला तो पुरी घटना सदन मे उठाया जायेगा ।