विकास खण्ड बढ़नी – मुख्य विकास अधिकारी ने धनौरा मुस्तहकम और झरुवा गाँव में किया औचक निरिक्षण मास्टर रोल की अपेक्षा जमीन पर मजदूर कम

kapilvastupost

ग्राम विकास के लिए आये धन की बर्बादी को रोकने के लिए सी डी ओ  जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत झरुआ एवम ग्राम पंचायत धनौरा मुस्तहकम में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023_24 में निर्माणाधीन कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान धनंजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, बढ़नी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे l

1.ग्राम पंचायत झरुआ गांव में शिव कुमार के खेत से बंधे तक चकरोड पटाई कार्य का निरीक्षण किया गया l मस्टररोल के अनुसार दिनांक 07.12.2023 से 20.12.2023 तक 99 श्रमिक नियोजित किया गया है जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय कम श्रमिक उपस्थित पाए गए l

इस संबंध में रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि आज कार्य का अन्तिम दिन है, कार्य पूर्ण हो गया है l जिस कारण श्रमिक कम लगे हैं l मौके पर चकरोड़ पर मिट्टी कार्य पूर्ण पाया गया l कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया गया है l तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया गया l

2. ग्राम पंचायत धनौरा मुस्तहकम में केवलपाती के खेत से मनोज के खेत तक कुला खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया l मस्टररोल के अनुसार तक 85 श्रमिक नियोजित किया गया है जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय श्रमिक उपस्थित पाए गए l

जिसमे कुछ श्रमिक का मिलान मस्टर रोल से किया गया l महिला मेठ तैनात करने के निर्देश दिया गया l कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया गया है l तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया गया l तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि श्रमिक को छोटे छोटे समूह से लैंड डिमार्क करते हुए कुला खुदाई कराना सुनिश्चित करें l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post