सिद्धार्थ नगर – ए आर टी ओ कार्यालय पर द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर जिले में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम जिले के ए आर टी ओ कार्यालय पर आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कपिलवस्तु विधानसभा के विधायक श्याम धनी राही शामिल हुए इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ नवीन बाजपेई डिप्टी सीएमओ डीके चौधरी समेत आरटीओ विभाग के कर्मचारी अधिकारी सभी मौजूद रहे ।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे जिन्हें यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने का कार्य किया गया इस कार्यक्रम का समापन विधायक श्याम धनी राही द्वारा किया गया ।

इस दौरान यातायात नियमों को पालन करने वाले वह सड़क सुरक्षा केअंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवकों को सम्मानित करने का भी कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक ने सभी को संबोधित कर यातायात नियमों को पालन कर किस प्रकार से वह अपनी वह अपने लोगों की जीवन की रक्षा कर सकते हैं इस पर जोर दिया ।

वही मीडिया से बात करते हुए विधायक श्याम धनी राही ने ने बताया कि किस प्रकार से यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है और आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य विभाग और सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है और दुर्घटनाओं में लगातार कमी हो रही है ।

इनके अलावा एआरटीओ सुरेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साल में तीन बार इस तरीके के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे कि लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा सके और इसको लेकर स्कूल कॉलेज रोडवेज प्राइवेट स्थान पर सभी जगह पर जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह सभी यातायात नियमों का पालन करें जिस की दुर्घटनाएं कम हो।

बाईट2- सुरेश कुमार ———-एआरटीओ सिद्धार्थ नगर

error: Content is protected !!
03:27