राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को कस्बा के किसान इंटर कालेज उसका पर स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चो को कृमि नाशक दवा खिलाया गया है।
प्रधानाचार्य गोपेश्वर प्रसाद चौबे ने सबसे पहले बच्चो के सामने दवा खाई है। इसके बाद बच्चो को दवा खिलाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाजार से आई स्वास्थ्य टीम के डा मुमताज अहमद ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत 1-2 वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक आधा टैबलेट, 3-19 वर्ष के बच्चों के लिए एक टेबलेट, प्रजनन आयु वर्ग (20-24 वर्ष) वाली महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं )के लिए एक टेबलेट का प्रावधान है।
सुरक्षित और लाभकारी एल्बेंडाजोल टेबलेट से कृमि मुक्ति, आंतों के कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एक साक्ष्य-आधारित, विश्व स्तर पर स्वीकृत और प्रभावी समाधान है। इस अवसर पर डा सरिता कुमारी ए एन एम गिरिजा सिंह , अशोक यादव, राम उजागिर पांडेय आदि रहे।