सिद्धार्थ नगर – जोगिया ब्लॉक के 49 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सौंपा ज्ञापन

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। शुक्रवार का दिन जोगिया प्रमुख के लिए बुरे सपने की तरह रहा। ब्लाक के 49 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृति देने की मांग की।

डीएम की गैरमौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेते हुए प्रशासनिक अधिकारी ने जल्द ही मामले के संदर्भ में डीएम को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

मालूम हो कि विकास खंड जोगिया प्रमुख सावित्री देवी है। इस विकास खंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 66 है। जिसमें 49 सदस्यों ने 11 बिदुंओं पर सावित्री देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करने संबंधी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है।

error: Content is protected !!
01:47