जिला एवं सत्र न्यायलय सिद्धार्थ नगर – कोर्ट परिसर के अन्दर खाने पीने फोटो कॉपी पान की दुकानों का नीलामी 23 मार्च को
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर 15 मार्च 2022/ माननीय जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार दीवानी न्यायालय सिद्धार्थनगर के परिसर में साइकिल/वाहन स्टैंड की दुकान, कैंटीन, फल एवं जूस की दुकान, फोटोकॉपी मय फोटोग्राफी की दुकान संख्या-01, फोटोकॉपी मय फोटोग्राफी की दुकान संख्या-02, स्टेशनरी की दुकान, जनरल स्टोर एवं बेकरी की दुकान, पान की दुकान, भूजा की दुकान की नीलामी हेतु दिनांक 23.03.2022 को समय अपरान्ह 01ः30 बजे दीवानी न्यायालय के सभागार में निश्चित किया गया है।
जिस किसी को उक्त नीलामी में भाग लेना हो वह उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होते हुये नियमानुसार नीलामी में भाग ले सकते हैं।
उक्त जानकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01/अध्यक्ष नीलामी समिति, जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।