Skip to contentKapilvastupost
सिद्धार्थनगर भनवापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मल्हवार में ग्राम प्रधान के द्वारा बिना जाब कार्ड नाबालिग बच्चियों द्वारा मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है ।
जहां बुधवार सुबह काम कर रही नाबालिग लड़की बोरिंग पर पानी पीने गयी जिसमें बोरिंग में बाल फंस जाने के कारण काफी चोटिल हुई स्थिति काफी नाज़ुक बतायी जा रही है ।
चोटिल कुमकुम जिसकी उम्र 16 वर्ष बतायी जा रही है जहां एक तरफ सरकार के द्वारा नाबालिग बच्चियों को काम से रोकती हैं तो दूसरी तरफ ग्राम प्रधान की मनमानी सामने आयी कुमकुम की माता ने बताया कि दो दिन से मनरेगा में काम करने जा रही थी।
error: Content is protected !!