Skip to contentKapilvastupost
सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के सोहांस चौराहा के निकट जगदीशपुर गांव के पास पीछे से आ रही एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक और बोलेरो जीप दोनो गड्ढे में चले गए। इसमें बाइक सवार को हल्की चोट आई।
बाइक सवार सोहांस गांव के प्रधान सोनू यादव बुधवार दोपहर शादी में शामिल होने बाइक से सनई जा रहे थे। अभी वह सिद्धार्थनगर-सोहांस मार्ग पर जगदीशपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी।
इससे प्रधान बाइक सहित गड्ढे में चले गए। बोलेरो भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई। आसपास के लोगों ने प्रधान व बोलेरो में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। दुर्घटना में बोलेरो सवार ड्राइवर को तो चोट नहीं आई। प्रधान घायल हो गए। उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
error: Content is protected !!