बढ़नी में जल्द ही बनेगा 50 बेड का अस्पताल – विधायक विनय वर्मा

इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य रूप से स्थानीय विधायक विनय वर्मा को जाता है, जिन्होंने इस परियोजना के लिए लगातार प्रयास किए और इसे साकार किया। विधायक वर्मा ने क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए यह मुद्दा शासन स्तर पर मजबूती से उठाया। उन्होंने न केवल फंड स्वीकृत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि योजना को शीघ्र शुरू करवाने के लिए भी तत्परता दिखाई।

गुरु जी की कलम से / बढ़नी

नगर पंचायत बढ़नी अन्तर्गत बढ़नी पीएचसी को सीएचसी में उच्चीकृत होने का सपना वर्षों से देख रही 77 ग्राम पंचायतों की आबादी को शीघ्र ही खुशखबरी मिलने वाली है।

शोहरतगढ़ एसडीएम ने मंगलवार को पीएचसी पर जाकर वहां सभी संभावनाओं पर एमओआईसी व अन्य जिम्मेदारों से बात की। इसी सम्बन्ध में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं।

सीएमओ ने शासन को पत्र लिखकर बढ़नी में सीएचसी बनने की आवश्यकता बताई। सीमावर्ती क्षेत्र बढ़नी ब्लॉक में 77 ग्राम पंचायतें हैं व आबादी 190460 है। ब्लॉक क्षेत्र में बढ़नी, अकरहरा, भुतहवा व मोहनकोला में पीएचसी है। बढ़नी को छोड़कर किसी पर भी चिकित्सक की तैनाती नहीं है।

बढ़नी को छोड़कर जिले के लगभग सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सीएचसी है। बढ़नी में पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा दिलचस्पी न लेने के कारण पीएचसी का उच्चीकरण नहीं हो पाया।

2022 में जब विनय वर्मा विधायक बने तो उन्होंने बढ़नी में पीएचसी को सीएचसी में तब्दील करवाने के लिए प्रयास करना शुरू किया। कई बार इसके लिए वह मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व विभाग के अधिकारियों से मिले भी, लेकिन पर्याप्त जमीन न होने का हवाला देकर उनकी मुहिम परवान नहीं चढ़ सकी।

उन्होंने अधिकारियों पर दबाव बनाया तो पीएचसी के पास की जमीन सीएचसी निर्माण की स्वीकृति तहसील प्रशासन ने दे दी, लेकिन कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी।

मंगलवार को एसडीएम चन्द्रभान सिंह पीएचसी गयें। उन्होंने एमओआईसी डॉ0 अविनाश चौधरी से सीएचसी निर्माण के सम्बन्ध में बात की। डॉ0 अविनाश चौधरी ने बताया कि चकबंदी में अस्पताल विस्तार के नाम से 0.417 हेक्टेयर जमीन खतौनी में दर्ज है। उसी पर सीएचसी निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में पहले शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा जिला व तहसील प्रशासन सीएचसी निर्माण के लिए जमीन न उपलब्ध होने की बात कहते रहे, जिसके कारण सीएचसी निर्माण में देरी हुई।

अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। शीघ्र ही बढ़नी ब्लॉक के लोगों को सीएचसी की सुविधा मिलेगी। इस सम्बन्ध में लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रति यह लापरवाही अति गम्भीर है।

मैं शासन से जिले के लिए योजनाएं लेकर आता हूं और यहां पर अधिकारी अनदेखी करते है। शासन द्वारा क्षेत्र की जनता को हरी झंडी मिल गई है। बढ़नी में जल्द ही 50 बेड का अस्पताल बनेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post