Skip to contentगुरु जी की कलम से
ढेबरूआ थाना क्षेत्र में आम की लकड़ी पकड़कर एस एस बी ने वृक्षों के कटान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया
बताया जाता है कि क्षेत्र के हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने वाली नागरिक पुलिस को इस बात की भनक ही नहीं लगी कि उनके क्षेत्र मे ही ट्रैक्टर ट्राली पर लदकर अवैध आम की लकड़ी जा रहा है।
आज दिनांक 11/1/25 सुबह के समय 50वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की डी कंपनी बढ़नी और फॉरेस्ट की सयुक्त टीम ने खजुरिया सरकी के पास से ट्रैक्टर ट्राली पर लादा हरे आम के 15 बोटा आम की लकड़ी और ट्रैक्टर ट्राली चालक रामप्रकाश पुत्र संतराम उम्र 38 वर्ष निवासी अकरहरा थाना ढे़बरुआ जनपद सिद्धार्थनगरके साथ इटावा रेंज वन विभाग के सुपुर्द किया गया।
एस एस बी बढ़नी प्रभारी सहायक कमांडेंट उमेश जाधव के निर्देशन पर सब इंस्पेक्टर महेश कुमार मय गस्ती दल और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्राली पर लोड लकड़ी चालक सहित अग्रिम कार्रवाई हेतु इटवा वन विभाग के सुपुर्द किया।
error: Content is protected !!