Skip to content
गुरु जी की कलम से
थाना व विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत जियाभारी में ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ गांव के ही एक युवक ने डी एम की अध्यक्षता वाले थाना समाधान दिवस में शिकायत की है।
युवक ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरकारी जमीन तथा सरकारी जमीन के खाद गड्ढे के जमीन में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान का निर्माण कार्य पूरा करव चुके हैं। उक्त सरकारी जमीन की चैदखली भी हो चुकी है। वेदखली की छायाप्रति संलग्न है।
error: Content is protected !!