सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली क्षेत्र के कौलपुर ग्रांट के टोला मैनहवा निवासी 25 वर्षीय युवक सुनील राजभर शनिवार रात से लापता है। युवक महाराष्ट्र के कुर्ला स्थित चूना भट्टी इलाके में ग्रेनाइट मार्बल कंपनी में काम करता था और वहीं रहता भी था। शनिवार रात वह फोन पर किसी से बात करते हुए कंपनी से बाहर निकला और फिर अचानक गायब हो गया।
युवक के भाई सुजीत राजभर ने बताया कि फोन पर किसी से कहासुनी हो रही थी, जिसके बाद सुनील बाहर गया और अब तक लौटकर नहीं आया है। सुजीत ने मुंबई के कुर्ला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सुनील की हाल ही में 17 मई को शादी हुई थी। घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।