बढ़नी में पत्रकार की बाइक चोरी की घटना से पत्रकारों में उबाल — पुलिस की निष्क्रियता पर जताई नाराजगी

गुरु जी की कलम से
बढ़नी, सिद्धार्थनगर।
कस्बे के डाक बंगले पर गुरुवार को क्षेत्रीय पत्रकारों की एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें पत्रकार ओज़ैर खान के घर से मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर तीखी नाराजगी व्यक्त की गई। पत्रकारों ने प्रशासन को 48 घंटे की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में चोरी की घटना का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

पत्रकारों ने कहा कि बढ़नी कस्बे में पिछले तीन–चार महीनों में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी चोरी की बरामदगी नहीं हो पाई है। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से आमजन के साथ-साथ अब पत्रकार भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पत्रकार ओज़ैर खान के घर के बरामदे से 27/28 अक्टूबर की रात उनकी बाइक चोरी हो गई थी। चौकी पर तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के दो दिन बाद तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

इसके बाद पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल थानाध्यक्ष से मिला और कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पत्रकारों ने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी और पत्रकार समुदाय सामूहिक रणनीति बनाकर सख्त कदम उठाएगा।

बैठक में पत्रकार परमात्मा उपाध्याय, अजय गुप्ता, उदय प्रताप श्रीवास्तव, विंध्याचल शुक्ला, शंभू नाथ तिवारी, पवन पाठक, पवन यादव, चंदालाल, नन्दलाल, अनिल, अर्जुन यादव, सलमान हिंदी, ओज़ैर खान और मुस्तन शेरूल्लाह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम जांच में जुटी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।