सरकारी दुकान के नाम पर नकली शराब का धंधा करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल

s. alam

थाना ढेबरूआ व सर्विंलास टीम जनपद सिद्धार्थनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उ0प्र0 राजस्व को भारी नुकसान पहुँचा रहे शराब माफिया गैंग के 05 अन्तर्जनपदीय सदस्यों/अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 पौव्वा, 03 अद्धा, पानी की 05 बोतलों में अवैध शराब व विभिन्न ब्रांन्ड के 7921 ढक्कन, 2000 नकली #क्यूआर_कोड, वैद्य विदेशी मदिरा की 72 बोतलें, 447 अद्धा, 2793 पौव्वा, नगद 1170 रू0 एक अदद स्कूटी, 01 अदद मोटरसाइकिल,06 अदद मोबाइल, 01 अदद सूजा,01 शीशी गोंद बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अवैध शराब निर्माण, निष्कर्षण व बिक्री आदि के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत श्री सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व श्री हरीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़, श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक इटवा के कुशल निर्देशन में थाना ढेबरूआ व सर्विलांस टीम, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा

मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 01-05-2022 समय 19:30 बजे शराब माफिया गैंग के 05 अन्तर्जनपदीय सदस्यों/अभियुक्तों को मुंहचोरवा घाट से गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध शराब व विभिन्न ब्रांन्ड के 7921 ढक्कन बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आबकारी विभाग जनपद सिद्धार्थनगर को सूचना दिया गया |

तत्पश्चात जनपदीय पुलिस बल व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना इटवा अन्तर्गत विदेशी मदिरा की दुकान पटखौली नं0-1 पर छापा मारा गया जहाँ भारी मात्रा में नकली क्यूआर कोड व नकली ढक्कन लगे हुए शराब बरामद हुए जिसे पुलिस कब्जे में लेकर नियमानुसार दुकान को सील मुहर कर उपरोक्त के संबंध में थाना ढेबरूआ पर मु0अ0सं0- 69/22 धारा- 420,467,468,471, 120 बी भा0द0वि0 व 60/64/72 आबकारी अधिनियम, 53 ख कापी राइट अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछ-ताछ का विवरण-
अभियुक्तगणों से पूछताछ किया गया तो बताये के कानपुर से टांसपोर्ट व बस के माध्यम से नकली विदेशी शराब के क्यूआर कोड, ढक्कन, बिल्टी, चुनौटी प्रदर्शित करके मगवाते है । बस्ती, सन्तकबीर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर आदि जनपदों में मुनीबों को नकली ढक्कन, क्यूआर कोड दे देते है जिससे वो लोग खाली पड़े शीशियों में सस्ते ब्रान्ड की शराब, पानी इत्यादि मिलाकर उसके उपर नकली क्यूआर कोड व ढक्कन लगाकर अधिक मुनाफे पर बेचते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-
1- सुरेन्द्र चौबे पुत्र युगुल किशोर चौबे निवासी गौरा पधगोती थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- योगेश जायसवाल पुत्र छोटेलाल जायसवाल निवासी राजधाट बर्फखाना थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3- गोपाल जायसवाल पुत्र आत्माराम जायसवाल निवासी गौरा बाजार थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
4- विपुल श्रीवास्तव उर्फ जितेन्द्र पुत्र स्व0 शिवसागर लाल श्रीवास्तव निवासी लाल फरेन्दिया थाना महुली जनपद संतकबीर नगर।
5- ध्रुव कुमार गौतम उर्फ अंगद पुत्र स्व0 फागू गौतम निवासी मधुकरपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
सुरेन्द्र चौबे पुत्र युगुल किशोर चौबे का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0- 257/17 धारा 269,272,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 व 60(2), 63 आब0 अधि0 थाना सोनहा जनपद बस्ती ।

बरामदगी का विवरण –

  1. एक अदद मोटरसाइकिल
  2. एक अदद स्कूटी
  3. वैद्य विदेशी मदिरा की 72 बोतलें
  4. वैद्य विदेशी मदिरा की 447 अद्धा/2793 पौव्वा
  5. 2000 नकली क्यूआर कोड
  6. अवैध शराब व विभिन्न ब्रांन्ड के 7921 ढक्कन
  7. 14 पौव्वा 8. 03 अद्धा
  8. पानी की 05 बोतलों में अवैध शराब
  9. नगद 1170 रू0
  10. 06 अदद मोबाइल
  11. 01 अदद सूजा
  12. 01 शीशी गोंद
    बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
  13. उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी, प्रभारी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
  14. उ0नि0 श्री अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
  15. नि0 आबकारी श्री राम महेश, इटवा क्षेत्र- 4 जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
  16. नि0 आबकारी श्री अजय कुमार, शोहरतगढ़ क्षेत्र-3 जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
  17. उ0नि0 श्री रामगति, उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार चौहान थाना ढेबरूआ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
  18. मु0 आ0 आनन्द प्रकाश यादव, आ0 सत्येन्द्र यादव, आ0 मनीष तिवारी, आ0 राहुल चौहान थाना ढेबरूआ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
    उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रु0 20,000/- प्रदान किया गया ।
error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post