बोर्ड परीक्षा परिणाम में उसका की छात्राओं ने दिखाया दम

दीपू श्रीवास्तव
उसका बाजार

उस्काबाजार सिद्धार्थनगर। शनिवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम
में कस्बे के बाबा हरी दास इण्टर कॉलेज एवं किसान इण्टर कॉलेज की
छात्राओं ने अपनी शानदार
सफलता का परचम लहराते हुए भविष्य में कुछ अलग ही कर गुजरने का दम ख़म दिखाया है।

कॉलेज के कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक बाबा हरीदास इण्टर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा मीनाक्षी ऊपाध्याय ने हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 555 (92.50 %) अंक प्राप्त कर
जनपद में आठवाँ और कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही

दूसरी छात्रा दीपाली श्रीवास्तवा ने 518 (86.33%) अंक पाकर कॉलेज में दूसरा स्थान लाकर
कॉलेज सहित उस्काक्षेत्र का मान बढ़ाया।गौरतलब है कि उक्त दोनों ही छात्राओं ने कुछ खास संसाधनों से युक्त न होने के बावजूद मात्र अपनी कड़ी
मेहनत और लगन के बलबूते इतने अच्छे अंको के साथ सफलता हासिल किया है।हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में कॉलेज में प्रथम स्थान पाने वाली मीनाक्षी उपाध्याय के पिता क्षेत्र के
मधवापुर गाँव के निवासी नागेन्द्र उपाध्याय एक साधारण किसान है और माँ नीलम गृहणी ।

जब कि इसी कॉलेज की दूसरी छात्रा दीपाली श्रीवास्तवा जो कि
86.33 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त की उसके पिता वेद प्रकाश छोटे किराना व्यवसायी हैं।इसी प्रकार बाबा हरीदास इण्टर कॉलेज की इण्टर
मीडिएट परीक्षा में कॉलेज की अलीशा पुत्री अजीजुल्ला खाँ ने 369/500 प्राप्त कर कॉलेज की टॉपर बनीं।

क़स्बा के किसान इण्टर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा महिमा चौबे ने 82 प्रतिशत तथा रूचि चौबे ने इंटर मीडिएट परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है।


इनकी शानदार सफलता पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विद्यालय
प्रधानाचार्य चंद्रभान त्रिपाठी, प्रधानाचार्य गोपेश्वर चौबे, पूर्व
चेयरमैन हेमंत कुमार जायसवाल,
शिव शरण चौरसिया,राजनरायन पाण्डेय,अमित अग्रहरि,रविन्द्र गुप्ता, मनीष
अग्रहरि आदि लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post