शोहरतगढ़ में मत्स्य मंडी का निर्माण शीघ्र – विनय वर्मा
मत्स्य मंडी के निर्माण से मछली व्यापार को मिलेगा बढ़ावा अपने विधानसभा को सुविधा सम्पन्न व रोजगारपरक बनाना प्रथम लक्ष्य – विधायक विनय वर्मा
VISHAL DUBEY
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने विधान सभा में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य मंडी का निर्माण कराए जाने को लेकर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद से मिले और ज्ञापन सौंपकर विधान सभा शोहरतगढ में मस्ती मंडी का निर्माण कराए जाने की माँग की।
विधायक विनय वर्मा ने बताया कि मतस्य उत्पाद से जुड़े लोगों के लिये मतस्य मंडी का निर्माण कराने को लेकर मत्स्य विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डाँ. संजय निषाद से माँग की गई है।
मंत्री जी ने ठोस आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही शोहरतगढ़ में मत्स्य मंडी के निर्माण के लिए सकारात्मक पहल की जायेगी।उन्होंने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर के विधान सभा शोहरतगढ़ क्षेत्र मे मत्स्य मंडी की अत्यधिक आवश्यकता है। शोहरतगढ़ भारत और नेपाल देश की सीमा के काफी करीब है। इस क्षेत्र में मछली का उत्पादन काफ़ी मात्रा में किया जाता है।
मत्स्य मंडी बन जाने से मछ्ली के क्रय-बिक्रय में आसानी हो जाएगी जिससे मत्स्य व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या के निदान के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।कुछ दिनों में शोहरतगढ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य जब धरातल पर उतरेंगे तब विकास की एक नई मिशाल बनेगी।