शोहरतगढ़ – सांसद पाल ने गोद लिए अस्पताल का किया दौरा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद
सीएचसी परिसर में आक्सीजन प्लांट निर्माण में मानक अनरूप कार्य न होने पर बिफरे सांसद रोगियों के उपचार में हर संभव प्रयास करें तथा विनम्रता से पेश आएं
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सांसद जग्दम्बिका पाल द्वारा गोद लिए सीएचसी शोहरतगढ़ पर आक्सीजन प्लांट भवन के निर्माण कार्य व रोगियों के उपचार की हकीकत को परखने के लिए वृहस्पतिवार को सांसद जगदंबिका पाल ने उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव संग निरीक्षण किया। परिसर में बन रहें आक्सीजन प्लांट निर्माण में पिलर में सरिया न डालने पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा मरीजों के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें। रोगियों का उपचार पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें। चिकित्सा अधीक्षक मेजर डॉ आरके प्रसाद से रोगियों के उपचार,प्रसव कक्ष ,गर्भावती महिलाओं को मिलने वाला पौष्टिक आहार,पैथालोजी,एक्सरे दवा वितरण आदि के बारे में जानकारी ली। लखनऊ से आए डब्लूएचओ के डाॅ अमन मोहन मिश्रा ने सासंद को प्रसव कक्ष में एसी लगवाने के लिए सांसद निधि से धन देने का आग्रह किया।
डाॅ मिश्रा ने कहा कि शासन के निर्देश पर ओटी लेबर को सुदृढ़ और सिजेरियन सिस्टम को शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।अस्पताल में प्रकाश की पूरी व्यवस्था नहीं है और बहुत से पंखे चल नहीं रहें है पर ध्यान आकृष्ट कराया।सांसद ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके प्रसाद को निर्देश दिया कि अनियमितता और लापरवाही बर्दाश्त नकेहीं की जाएगी।
परिसर में घूम रहे दलालो पर अंकुश लगाएं और उनके खिलाफ कार्यवाही करें।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के शिवशक्ति शर्मा ने सांसद से कहा कि अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम पर है।बिना जांचे परखे प्रसव कराने आई एक महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जबकि उसी गर्भवती महिला का नार्मल प्रसव उदयराजगंज पीएचसी पर हो गया।
सांसद प्रतिनिधि सुर्यप्रकाश पांडेय ने कहा कि अस्पताल में तैनात एक संविदा कर्मी बाहर पैथालोजी खोलकर रोगियों को जांच के लिए अपने पैथालोजी भेजता है औल मुंहमांगी कीमत वसूल करता है। परिसर के बगल मेडिकल स्टोर के दलाल दिन भर डाक्टर के कक्ष में रहते हैं जैसे ही डाक्टर द्वारा बाहर की दवा खरीदनें के लिए पर्चा देतें हैं कि परिसर में मौजूद दलाल पर्चा हाथ से छिनकर अपने मेडिकल स्टोर पर ले जाते हैं और मुंहमांगी कीमत वसूलते हैं।
शिकायत सुनने के बाद सांसद ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि इस पर अंकुश लगाएं और दलालों के खिलाफ कार्यवाही करें।बेहतर संबाद स्थापित कर रोगियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परिसर में दलाल घूमते पाए गये तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
डब्लूएचओ विभाग लखनऊ से आए डाॅ अमन मोहन मिश्रा ने सांसद को बताया कि अस्पताल में लेबर रूम की स्थिति ठीक नहीं है उजाला के लिए बड़ा बल्ब और पंखा तक नहीं लगा है।शासन के निर्देशानुसार सीएचसी को उच्च स्तर की स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर संभव सहायता दे रही है।अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों संग एक बैठक की। उन्होंने कहा कि रोगियों को बेहतर सुविधाएं दी जाए जिससे समाज और शासन में एक अच्छी छबि बने।
आक्सीजन प्लांट भवन निर्माण में सरिया डालकर पिलर न खड़ा करने पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा अस्पताल में जितने डाक्टरों की तैनाती हुई है वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से रोगियों से बेहतर संबाद स्थापित कर इलाज करें।सांसद ने उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव से कहा कि एक संविदा कर्मी जो बाहर पैथालोजी चलाता है के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करें।
जिला स्वास्थ परामर्शदाता प्रमोद कुमार संत ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार संबंधित वेंडर द्वारा न देने की शिकायत डीएम से की गयी है। सांसद ने कहा उक्त वेंडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।महिला चिकित्सक की तैनाती होने पर महिलाओं को जिला चिकित्सालय व अन्य प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है।
हड्डी,नाक कान, गला के विशेषज्ञ न होने से मरीज निराश होकर प्राइवेट डाक्टरों के पास जानें को मजबूर हैं। स्टाफ नर्स की कमी है।डब्लूएचओ डाॅ अमन मोहन मिश्रा ने कहा कि सिजेरियन सिस्टम शुरू हो जाए इसके लिए प्रयास किया जा रहा है ओटी लेबर रूम में एसी लगवानें के लिए सांसद से सांसद निधि से धन देने की अपील की।
इस दौरान उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव,प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ डी के चौधरी,राकेश मौर्या , डॉ सौरभ गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल,सुर्यप्रकाश पांडेय,माल जी शर्मा, सुरेंदर पाल ,सतीश श्रीवास्तव ,हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।