महिला होमगार्ड के साथ सिपाही ने किया बलात्कार मुकदमा दर्ज


महेंद्र कुमार गौतम
तीन दिन पहले महिला होमगार्ड के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस लाइन्स में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सिपाही पर महिला / से पहले भी जबरदस्ती करने का आरोप है। शनिवार को पीड़िता ने कौतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । पुलिस ने आरोपी सिपाही पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।। आरोपी गाजीपुर का मूल निवासी है। पीड़िता कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है।
महिला होमगार्ड का आरोप है कि पुलिस लाइन्स में तैनात सिपाही ने 29 जून की रात में 9 बजे उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया । सिपाही पर मारपीट करने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित महिला होमगार्ड ने रजिस्ट्री डाक से एस पी को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है
कि सिपाही उसके साथ किसी तरह की तरह की अनहोनी घटना कर सकता है।
कोतवाल विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी अभिषेक सिंह पर दुष्कर्म , मारने पीटने व अपशब्द सहित जान माल की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। एसपी सोनम कुमार ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा। जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर सिपाही पर कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!