सिद्धार्थ नगर : बी एड परीक्षा 5 केंद्रों पर 2093 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा ,केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू


महेन्द्र कुमार गौतम
सिंद्धार्थनगर। बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 को संकुशल संपन्न कराने के लिंएं जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैंठक की। एसपी अमित कुमार आनंद और जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में डीएम ने केंद्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षक को शुचिता पूर्ण एवं नकल , विहीन तरीके से प्रवेश परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

डीएम संजीव रंजन ने बताया कि सभी 2093 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होगे। जनपद में परीक्षा के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2 पालियों में परीक्षा होगी। रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी में 500. अभ्यर्थी, शिवपति डिग्री कॉलेज शोहरतगढ़ में 500 अभ्यर्थी , बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में 400 , शिवपति इंटर कॉलेज में 400 रतन सेन इंटर कॉलेज में 293 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा ।
परीक्षा केंद्रों के आस पास 500 मीटर के परिक्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।

परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधन का प्रयोग नहीं किया जाएगा परीक्षा में आधा घंटा देर से आने वालों को परिक्षा में बैठने दिया जाएगा। इस दौरान तगड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम किये गए हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post