डॉक्टरों का समय पर आना व जांच संबंधी उपकरणों की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करे अस्पताल प्रबंधन- विनय वर्मा

कई सरकारें आई और चली गईं सबके अपने अपने दावे पर हुवा कुछ नहीं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनता को नहीं ,डॉक्टरों की फीस बचाने के लिए जाते हैं सरकारी अस्पताल । जो भी हो महाराष्ट्र , केरल और कर्नाटक की तरह स्वास्थय सुविधा ऑपरेशन दवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश कहीं पीछे है। जो दुखद है । विधायक विनय वर्मा द्वारा जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली कमियां बताती है कि सरकार का अंग होने के बावजूद वह अपने नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा दिला पाने के लिए लगातार संघर्ष की स्थिति में हैं।


Kapilvastupost reporter


सिद्धार्थनगर सोमवार को शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सिद्धार्थनगर स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहाँ इलाज करा रहे अपने विधानसभा क्षेत्र के मरीज़ों तथा उनके परिजनों से मिलकर हाल-चाल जाना तथा उनकी परेशानियों से भी अवगत होकर उसके निवारण हेतु वहीं पर आवश्यक पहल किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि बहुत से चिकित्सक अस्पताल में समय पर नहीं आ पाते हैं साथ ही वहाँ इलाज कराने आये मरीजों को एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि जैसे जांचों के लिये बाहर जाना पड़ता है. इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये विधायक विनय वर्मा ने तत्काल सी एम ओ को फोन कर उक्त सुविधाओं को अस्पताल परिसर में ही मुहैया कराने तथा सभी चिकित्सकों को समय पर अस्पताल पहुँचने की सुनिश्चितता को प्रत्येक दिन यथावत रखने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में उक्त जाँच हेतु मशीनों की उपलब्धता के बावजूद लोगों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है। ऐसे में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के होने के बाबजूद अस्पताल प्रशासन की बदनामी हो रही है और इस विषय को मैं पूर्ण गंभीरता से जाँच की सभी सुविधाओं को अस्पताल में ही करवाने हेतु अपने वक्तव्य पर क़ायम रहूँगा साथ ही जरुरत पड़ने पर इस विषय हेतु उपयुक्त एक्शन भी लूंगा। डॉक्टर को लोग भगवान् का रूप कहते हैं, उनसे सबकी बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी होती हैं ऐसे में उनका सही समय पर उपस्थित रहना और सही इलाज करना उनकी प्रत्येक दिन की जिम्मेदारियों में शामिल है. अस्पताल निरीक्षण के दौरान अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के कार्यकर्ता व सहयोगियों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post