सत्ता के इशारे पर नाचना बन्द करे ई डी – काजी सुहैल अहमद
एस खान
डुमरियागंज 26 जुलाई प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी को दूसरी बार पूछ ताछ के लिए बुलाये जाने पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कटु शब्दों में निन्दा की है। प्रेस को जारी किए गए बयान में जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हमारी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को निराधार और मनगढ़ंत नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया जा रहा है भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी सबूत और तथ्यों के व्यक्तिगत बदला लेने और राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है । केन्द्र की मोदी सरकार ईडी के माध्यम से सोनिया गांधी जी की ईमानदार और बेदाग छवि को धुमिल करने का कुचक्र रच रही है जिसकको कांग्रेस पार्टी के लोग सहन नहीं करेंगे और सड़कों पर उतरकर विरोध करते रहेंगे । केंद्र की सरकार ईडी के दम पर विपक्ष के नेताओं का उत्पीडन कर रही है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को ईडी के दम पर डराने का काम कर रही है लेकिन सोनिया जी डरने वाली नहीं हैं। सरकार की इस तानाशाही के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा । देश की जनता सच जानती है और आज सारा देश सोनिया गांधी जी के साथ खडा है और केन्द्र सरकार की इस तानाशाही का जवाब आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंक कर कांग्रेस की सरकार बना कर देगा।