सिद्धार्थ नगर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सत्ता पक्ष के इशारे पर ई डी की कार्यवाही का विरोध गांधी प्रतिमा के पास एक दिवसीय उपवास व ज्ञापन
केंद्र में जब कांग्रेस की सत्ता थी तब भारतीय जनता पार्टी के लोग सरकार के किसी फैसले से असंतुष्ट होते थे तो सुप्रीम कोर्ट जाते थे और कई मामलों में उनके हक में फैसला कोर्ट देती रही उस समय भी सी बी आई और ई डी थी लेकिन कांग्रेस ने हमेशा ही विपक्ष का सम्मान किया – डॉ चंद्रेश उपाध्याय चिकित्सक व नेता
DEMOCRATE
सिद्धार्थ नगर – कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी को केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर नेशनल हेराल्ड के फर्जी एवं मनगठंत मामले में पिछले कई दिनों से लगातार ईडी द्वारा तलब किए जाने के विरोध में आज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में नगर पालिका स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एकदिवसीय सत्याग्रह किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार सदर को सौंपा जिसमें उनसे मांग की गई कि ईडी का दुरुपयोग बन्द कराया जाए।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विगत कई दिनों से लगातार हमारी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को निराधार और मनगढ़ंत नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया जा रहा है भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी सबूत और तथ्यों के व्यक्तिगत बदला लेने और राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है । जिसके विरोध में पूरे देश के कांग्रेस जन आन्ददोलित हैं।
पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ईडी के माध्यम से राहुल गांधी जी की ईमानदार और बेदाग छवि को धुमिल करने का कुचक्र रच रही है जिसका कांग्रेस पार्टी के लोग सहन नहीं करेंगे और सड़कों पर उतरकर विरोध करते रहेंगे ।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की सरकार सरकारी मशीनरीयों के दम ईडी पर विपक्ष के नेताओं का उत्पीडन कर रही है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को ईडी के दम पर डराने का काम कर रही है लेकिन सोनिया जी डरने वाली नहीं हैं। सरकार की इस तानाशाही के विरुद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम चंदर पाण्डेय, कृष्ण बहादुर सिंह,अनिल सिंह अन्नू, सादिक अहमद, रंजना मिश्रा, राजन श्रीवास्तव, दीपक यदुवंशी, सबरे आलम, ऋषिकेश मिश्रा, रितेश त्रिपाठी, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, इनामुर्रहमान, जितेन्द्र धर द्विवेदी, होरी लाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, विंध्याचल चौधरी, शौकत अली, अकरम अली, दिवाकर त्रिपाठी, बब्लू, जीशान, सोनू पठान, सहरेयार, प्रेमचन्द्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।