शोहरतगढ़ में लगेगा 33 किलोवाट क्षमता का विद्युत उपकेंद्र सी एम ने वीडियो कॉफ्रेन्सिंग से किया उद्घाटन
इन्द्रेश तिवारी
आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य- ऊर्जा @ 2047 कार्यक्रम के अंतर्गत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अवसर पर आज प्रस्तावित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संसद जगदंबिका व शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल , ज़िलाधिकारी संजीव रंजन , एक्स एन विद्युत, जे.ई. ट्रांसमिशन तथा ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे । इस दौरान 37.97 करोड़ रुपये की लागत से 33 के.वी. उपकेन्द्र के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली यह विद्युत उपकेंद्र परसिया से सटे लौशा गांव में बनेगा इसके निर्माण कार्य पूरा हो जाने से शोहरतगढ़ के सीमावर्ती इलाक़ों को लाभान्वित करेगा। इस परियोजना के पूरा होने का समय 2023 निर्धारित की गई है।
इस उपकेन्द्र के निर्माण से शोहरतगढ़ तहसील, शोहरतगढ़ ग्रामीण क्षेत्र, बोहली, ककरहवाँ आदि क्षेत्रों के करीब 4 लाख से ज़्यादा लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना के माध्यम से उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में लोक भवन, लखनऊ में संपन्न हुआ। सी एम ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के ऊर्जा के क्षेत्र में आशातीत उन्नति की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के प्रयास से लगभग 1 लाख 21 हज़ार से अधिक गाँवों और नगरों में विद्युतीकरण की प्रक्रिया से बिजली की पहुँच संभव हो पाई है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत उ.प्र. अरविंद कुमार शर्मा एवं मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत उ.प्र. सोमेन्द्र तोमर आदि उपस्थिति रहे। योजना के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के चयनित 100 कार्यक्रम स्थलों से ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये संवाद स्थापित किया।