विकास खंड बढ़नी – बी डी ओ और जे ई ने औदही कलां में सी सी रोड की गुणवत्ता जांच की
इन्द्रेश तिवारी
बढ़नी ब्लाक के औदही कलां ग्रामपंचायत में शुक्रवार को बीडीओ व जेई ने सीसी रोड के गुणवत्ता की जांच किया।सीडीओ जयेंद्र कुमार के निर्देश पर खराब गुणवत्ता से बनी 150 मीटर लंबी सीसी सड़क की जांच किया गया।गांव के ही एक व्यक्ति ने सीडीओ से शिकायत किया था कि मेन रोड से रहमान के खेत तक लगभग 620000 रुपए की लागत से बने 150 मीटर लंबा सीसी रोड मानक के अनुरूप नहीं बना है।सड़क दो ही महीने में टूटने लगा है। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने बढ़नी बीडीओ राकेश कुमार शुक्ल को जांच के लिए निर्देश दिया। शुक्रवार को बीडीओ के साथ जेई आरएस ने सड़क के गुणवत्ता की जांच किया।इस दौरान अक्षय वरुण,मयंक शुक्ल आदि मौजूद थे।
इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार शुक्ल ने बताया कि सीडीओ के निर्देश पर जेई आरएस के साथ मौके पर जाकर सड़क की जांच किया। जांच रिपोर्ट तैयार कर सीडीओ को भेजा जाएगा।