प्रेमिका के घर में प्रेमी की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप , दो दिन पहले ही मुम्बई से आया था युवक
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर शोहरतगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत महदेवा नानकार मे एक घर के छत पर बने कमरे मे एक युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शोहरतगढ थाना क्षेत्र के डोई चौराहा से सटा महदेवा नानकार मे एक युवक की लाश दूसरे घर मे मिला जिससे तरह-तरह की बात लोगो के द्वारा किया जा रहा है। मृतक संदीप शर्मा गांव के ही मंगरे शर्मा का तीसरा बेटा था जो अभी दो दिन पहले मुंबई से आया था और शनिवार रात करीब 12 बजे घर से निकला तो रात भर नही आया और रविवार सुबह गांव के ही सरवन (लम्बू) के घर के छत पर बने कमरे मे उसकी लाश मिली। सरवन रोजी रोटी के लिए बम्बई है और घर पर पत्नी के साथ दो लड़की और 12 साल का एक लडका रहता है। चर्चा है कि सरवन की बडी लड़की और मृतक संदीप शर्मा से लगभग साल भर से प्रेम संबंध था जिससे अक्सर वह अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर आया जाया करता था कभी कुछ नही हुआ लेकिन शनिवार की रात गया तो वापस नही आया और सुबह प्रेमिका के घर मे उसकी लाश मिली। मृतक संदीप शर्मा के भाईयो का कहना है कि लड़की के जीजा का फोन मेरे भाई के मोबाइल पर आता था और कई बार लड़की से मिलने के लिए रोका गया था लेकिन मेरा भाई नही माना जिससे उसकी मौत हो गई। उधर लड़की के मा का कहना है कि हम लोग दरवाजा बंद करके नीचे सोये थे सुबह जब छत पर कमरे मे गये तो देखे कि संदीप शर्मा के गले मे फसरी लगा छत के कुडी से झूल रहा है जिसकी सूचना सभी को दी। जैसे ही मौत की खबर शोहरतगढ थाने को मिली तो शोहरतगढ थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे की तो पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे लेकर लोगो से पूछताछ किये।थोडी देर मे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित मोहन आनंद सी ओ शोहरतगढ भी घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किये और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिये। पुलिस अधीक्षक अमित मोहन आनंद ने बताया कि मृतक संदीप शर्मा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी जांच किया जायेगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कारवाही किया जायेगा।