नगर पंचायत शोहरतगढ़ में खुला बहुजन समाज पार्टी का कैम्प कार्यालय
Nizam ansari
नगर निकाय चुनाव में कमर कस चुकी बहुजन समाज पार्टी ने नगर पंचायत शोहरतगढ़ में अपने पार्टी के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान जिले भर के पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में जनसमुदाय का जमावड़ा रहा।
पार्टी कार्यालय का उद्घाटन जोनल कॉर्डिनेटर पट्टूराम आज़ाद ने किया । इस दौरान आज़ाद ne उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि बहन जी के कार्यकाल में जो सुकून आम लोग महसूस करते थे देखते थे आज वह अमन चैन सुकून गायब हो गई है हर आदमी परेशान है बहन जी के शासन में हर अधिकारी नार्मल रहता था।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में नवाब खान के हाथों को मजबूत करते हुवे बहन मायावती के हाथों को मजबूत करिए समय बार बार आपको नहीं मिलता है यह कीमती समय है जो 5 साल में एक बार मिलता है कड़ी से कड़ी जोड़िए और मजबूत होकर शासन सत्ता को अपने हाथों में लीजिये वक़्त की नजाकत को समझिये चुनाव में अगर लालच की तरफ उठा आपका एक कदम पूरे कौम को भुगतना पड़ेगा ।
इस दौरान जोनल कॉर्डिनेटर पट्टूराम आज़ाद , हरिराम भारती, नगर अध्यक्ष राजेश भारती ,रामबेलास , आँधी गौतम , बंशराज प्रसाद , कैलास नाथ बौद्ध ,अनिल कुमार पासवान , राधेश्याम गौतम , अजय कुमार भारती, पवन, चंद्र प्रकाश उर्फ चिंटू,अल्ताफ हुसैन आरिफ खान ,सोएब , एजाज़ ,सोनू , वली खान भोला चौधरी आदि उपस्थित रहे। आखिर में पार्टी प्रत्याशी नवाब खान उर्फ शाहरुख खान ने सभी को धन्यवाद दिया।