सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ खो खो प्रतियोगिता
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में बुधवार को खो खो प्रतियोगिता (महिला व पुरुष वर्ग) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन वार्षिक क्रीड़ा कैलेंडर के अनुसार खेल गतिविधि को बढ़ावा देने तथा छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता में ४४ छात्राओं एवं २२ छात्रों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में कुमारी अंकिता की टीम विजेता तथा संध्या गुप्ता की टीम उपविजेता रही। छात्रों में आदित्य मिश्रा की टीम विजेता तथा आदित्य कश्यप की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। अंतर महाविद्यालयी खो खो प्प्रतियोगिता में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की टीम भी प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. विनीता रावत, तथा डॉ. कपिल गुप्ता ने किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के डॉ. अविनाश प्रताप सिंह, डॉ. आज़ाद कुमार, डॉ. जय सिंह यादव, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, डॉ. मुन्नू खान, डॉ. हरेंद्र शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।