कपिलवस्तु महोत्सव की सफलता के उपरांत आयोजित हुआ प्रीतिभोज

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु महोत्सव पांच दिवसीय सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लोहिया कला भवन में प्रीतिभोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कपिलवस्तु महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आप सब के सहयोग से महोत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और आने वाला महोत्सव इससे भी भव्य रुप से मनाए जाने की आशा करता हूं । महोत्सव के माध्यम से जनपद सिद्धार्थनगर के स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य किया जाता है, जिससे उनके अंदर उत्साह बढ़ता है और वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आगे चलकर और भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव को संपन्न कराने में अहं भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर , परियोजना निदेशक डीआरडीए सुरेंद्र गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी/ प्रभारी जिला सूचना अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता , जिला खेल अधिकारी एसडी यादव , प्रधानाचार्य नलिनी कांत त्रिपाठी, प्रवक्ता सच्चिदानंद शुक्ला, एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post