फातिमा इंटर कॉलेज सेमरी में शनिवार को छः दिवसीय एनसीसी परेड कार्यक्रम का समापन हुआ

एस खान


प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण देने आए 46 बटालियन गोरखपुर के पी आई स्टाफ सूबेदार रमेश प्रधान और उनके सहयोगी ANO स्टाफ जुबैर अहमद फातिमा इंटर कॉलेज सेमरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित फातिमा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नादिर सलाम ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा की एनसीसी अनुशासन और देशभक्ति की भावना को जागृत करता है प्रशिक्षुओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करता है।देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा करता है नौजवानों में चरित्र निर्माण, नेतृत्व करने,अनुशासन में रहने धर्मनिरपेक्षता और निस्वार्थ सेवा भाव का संचार करता है जीवन की प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना और देश की सेवा के लिए सदैव तैयार रहना सिखाता है।

इस दौरान बालक वर्ग में कमांडर इरशाद अहमद, बालिका में कमांडर सीमा गौतम, रवि यादव ,अत्ताउल्लाह ,संजय गौतम, फरमान अली, सुहेल अहमद, जोहर अली, अब्दुल कादिर, इजहार अहमद,मोहम्मद इरफान, मोहम्मद वसीम,शमशाद चौधरी, जानवी जयसवाल, अपराजिता पासवान, कल्पना त्रिपाठी, शीतल जयसवाल, संगीता जयसवाल, शशी सिंह, रिंकी प्रजापति, पलक गुप्ता, शिवांगी शर्मा, शिप्रा साहू, दिशा दुबे, दीपिका अग्रहरि, करिश्मा यादव, नेहा

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post