शैक्षिक भ्रमण के दौरान विक्रम साराभाई स्पेस लैब में बच्चों को हुआ विज्ञान का ज्ञान

गुरु जी की कलम से


बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। व्योमका प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा जनपद के विकास क्षेत्र भनवापुर के कंपोजिट विद्यालय हंसूडी औसानपुर में बनाए गए स्पेस साइंस लैब का विकास क्षेत्र बर्डपुर के कुल 120 छात्र छात्राओं ने पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह के नेतृत्व में एक्सपोजर विजिट किया। एक्सपोजर विजिट पर जाने वाले छात्र छात्राओं को बीआरसी बर्डपुर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी ब्लॉक, जिला मुख्यालय, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, न्यायालय, पुलिस लाइन, मेडिकल कॉलेज, मेखड़ा, जमुवार नाला, ककरही, राप्ती नदी तहसील और थाने आदि के बारे में जानकारी दी गई।


भनवापुर के कंपोजिट विद्यालय हंसूडी औसानपुर में पहुंचकर बच्चों ने विद्यालय में स्थित विक्रम सारा भाई स्पेस लैब में विद्यालय की ही छात्रा अभिलाषा तथा छात्र दीपक ने विभिन्न प्रकार के राकेट। छात्रा शिवांगी ने आकाश गंगा, गरिमा ने टेलिस्कोप, आकाश ने टूल और इलेक्ट्रोनिक जोन, निखिल ने थ्रीडी प्रिंटिंग ड्रोन रोबोट, शाइशता और अवंतिका ने हवाई जहाज तथा शिवांशी ने टेलिस्कोप के बारे में उसके आविष्कारक, आवश्यकता, उपयोगिता एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


ज्ञात रहे कि इसरो के विज्ञानिक डॉ0 टीएन सुरेश कुमार ने भी इस विद्यालय में आकर बच्चों की को हौसला अफजाई की है।
एक्सपोजर विजिट में पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी, मधुबेनिया, बसवानपुर, पिपरी, काशीपुर, बर्डपुर, बसालतपुर, पण्डितपुर, कटया, नागचौरी, बहोरवा के कुल 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया। एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों के साथ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अब्दुल अजीज, विजय चौधरी, उमा, शारदा देवी, पंकज कुमार, सुशील कुमार सिंह, शमशुलहक, शब्बीर अनवर अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post