प्लान इंडिया और पुलिस के सहयोग से महिला एवं बाल अपराध रोकने के लिए मिश्रौलिया थाने पर हुवा प्रशिक्षण
इसरार अहमद
मिश्रौलिया
प्रदेश में हो रहे महिला एवं बाल अपराध को कम करने एवं अपराधियों पर इंडियन पीनल कोर्ट की धाराओं का सुसंगत रूप से लगाने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिषित किया गया महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, पुलिस मुख्यालय ऊoप्रo लखनऊ, के आदेश के क्रम में आज दिनांक 26.12.2021 को जनपद के थाना गोल्हौरा, थाना मिश्रौलिया के पुलिसकर्मियों को महिला एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों तथा पॉस्को एक्ट, एवं किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई तथा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्लान इंडिया, के समन्वयक श्री प्रसून शुक्ला द्वारा बच्चों से संबंधित अपराधों तथा बच्चों के मामले को कैसे कार्यवाही की जाए इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l