राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र सहित सांसद विधायक ने दीप जलाकर की महोत्सव की शुरुवात
इंद्रेश तिवारी
सिद्धार्थ नगर में आज से शुरु हो रहे पाँच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के भव्य शुभारंभ में विधायक विनय वर्मा सहित आधा दर्जन विधायक व हजारों हजार के जनसमुदाय ने महोत्सव में शामिल होकर सिद्धार्थनगर के गौरवशाली इतिहास के उत्सव का हिस्सा बने। इस अवसर पर दयाशंकर मिश्र “दयालु” (मा• आयुष राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, उ.प्र सरकार) के कर कमलों से मा. सासंद श्री जगदंबिका पाल , कपिलवस्तु विधायक श्यामधनि राही , विधान परिषद सदस्य ध्रुव त्रिपाठी , ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन , मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार सहित बड़ी हस्तियों की उपस्थित में दीप प्रज्वलित कर इस महोत्सव का विधिवत शुरुआत किया। इस अवसर पर शोहरतगढ़ विधायक ने कहा गौतमबुद्ध जैसे महान विचारक और साधक की भूमि सिद्धार्थनगर कला-संस्कृति तथा ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विश्व विख्यात है। इस बार के सिद्धार्थनगर महोत्सव का उद्देश्य जिला तथा उसके आसपास के हर विधा के कलाकारों को एक ऐसा मंच देना है जिसके सहारे उनकी कला और उनके पहचान को देश और दुनियाँ तक पहुँचाया जा सके साथ ही इस ज़िला अंतर्गत उपजने वाले काला-नमक चावल की उपयोगिता तथा इसके व्यापारिक पहुँच को भारत के कोने-कोने से लेकर अंतराष्ट्रीय बाज़ार तक पहुँचाया जाए।
पाँच दिवसीय इस महोत्सव में लोकगायन, लोकनृत्य तथा अन्य कई कलाओं का प्रदर्शन देश के प्रसिद्ध कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें आसपास के कलाकारों की भी अहम भूमिका निहित है। हम अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ समेत जनपद सिद्धार्थनगर के सभी देवतुल्य जनता-जनार्दन को इस महोत्सव हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं
साथ ही उनसे अपील करते हैं कि शांतिप्रिय ढ़ंग से विधि-व्यवस्था के अधीन इस महोत्सव का आनंद लें।