छात्रों के गणितीय और भाषाई दक्षता में सहायक होगा यह प्रशिक्षण

गुरु जी की कलम से

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर 11 फरवरी। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से गणितीय और भाषाई दक्षता हेतु शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, ब्लॉक समन्यवक गुणवत्ता आशीष सिंह एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक अंकित पटेल की देखरेख में आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण के दोनो बैच में क्षेत्र के कुल 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के उद्घाटन के अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चों में गुणवत्तायुक्त बुनियादी शिक्षा एवं सरलता के साथ बच्चो में संख्यात्मक ज्ञान बढाने हेतु सहायक सिद्ध होगा।
प्रथम संस्था के जिला समन्वयक अंकित पटेल ने भाषाई एवं गणितीय दक्षता प्राप्त करने की विधा पर विस्तार से प्रकाश डाला। और प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त करने हेतु सभी शिक्षकों को प्रेरित किया। ब्लॉक समन्यवक गुणवत्ता आशीष सिंह ने कहा कि समस्त प्रशिक्षण के सफल संचालन और गुणवत्तायुक्त शिक्षा का जो दायित्व मिला है, उसे हम सभी शिक्षकों के साथ पूरे मनोयोग के कार्य करते हुए ब्लॉक और जिले को निपुण बनाएंगे। उन्होंने गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु शिक्षकों का हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
दोनो बैच के प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में एआरपी हरिमोहन सिंह, संघशील बौद्ध, राम निवास यादव, सुनील कुमार गौतम ने शिक्षकों प्रशिक्षित किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post