Skip to content
abhishek shukla
सिद्धार्थ नगर – बुद्धवार को मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को विकास खण्ड शोहरतणढ़ के ग्राम पंचायत मेहनौली में मनरेणा योजना से पोखरा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया णया। कार्य पर रिपोर्ट के अनुसार के कुल 64 श्रमिक का मस्टररोल निकाला गया है |
मौके पर 46 श्रमिक बताया गया जबकि कि मात्र 49 श्रमिक की उपस्थिति एनएमएस पर दर्ज किया गया है। ग्राम रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि डिमांड के अनुसार 69 श्रमिक का मस्टर रोल निकाला गया, परन्तु श्रमिक काम पर नहीं आ रहे हैं ।
कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया जया है। तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया या निरीक्षण के दौरान श्रीमती संगीता यादव, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
निरिक्षण के दौरान वि .ख.शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत मेंहनौली में मनरेगा योजना से पोखरा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यस्थल पर सीआईबी नही लगाया गया है, निर्देशित किया गया कि सीआईबी लगाए व प्राक्कलन, मानक के अनुसार कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश l
वि.ख.बढ़नी के अन्तर्गत तुलसियापुर ढेबरूआ मार्ग के विभिन्न क्षेत्रों व ग्राम पिकौरा में निराश्रित गौवंश को गौशाला में संरक्षित किये जाने हेतु विशेष अभियान कार्य का निरीक्षण किया गया l
error: Content is protected !!