

मौके पर 46 श्रमिक बताया गया जबकि कि मात्र 49 श्रमिक की उपस्थिति एनएमएस पर दर्ज किया गया है। ग्राम रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि डिमांड के अनुसार 69 श्रमिक का मस्टर रोल निकाला गया, परन्तु श्रमिक काम पर नहीं आ रहे हैं ।
निरिक्षण के दौरान वि .ख.शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत मेंहनौली में मनरेगा योजना से पोखरा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यस्थल पर सीआईबी नही लगाया गया है, निर्देशित किया गया कि सीआईबी लगाए व प्राक्कलन, मानक के अनुसार कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश l
- संस्कारो के अभाव में मनुष्य का जीवन मानवता से दानवता की ओर प्रेरित हो रहा है:मान सिंह
- सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास के तर्ज पर होगा माश शिक्षकों का कल्याण – धर्म पाल सिंह