सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव के दौरान हुए टिकट वितरण के पश्चात भारतीय जनता पार्टी में विद्रोह मच गया है। कई जगह पर पार्टी के पुराने और जुझारू कार्यकर्ता बरसों पुराना संबंध तोड़ कर नए पार्टी से सिंबल लाकर पार्टी के आगे डटे हुए हैं।
इसी क्रम में पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम शरन मौर्य ने पार्टी के प्रारंभिक सदस्यता और एवं जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा के पद से इस्तीफा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव को अपने लेटर पैड पर लिख कर दिया है।
उन्होंने लिखा कि मैं रामशरण मौर्या पुत्र राम मिलन मौर्या निवासी मोहल्ला पटेलनगर न०पा०प० बांसी, जिला सिद्धार्थनगर आपकी पार्टी में पिछले लगभग 25 वर्षों सदस्य रहा है और वर्तमान में पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष के पद पर है।
प्रार्थी के साथ निकाय चुनाव में प्रत्याशी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार होने के बाद भी पार्टी द्वारा धनबली को टिकट दिये जाने एवं पार्टी पदाधिकारियों के बर्ताव से क्षुब्ध होकर आज मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा के पद से इस्तीफा देता हूं।
इस दौरान रामशरन मौर्य के साथ राजेश गुप्ता,नीलम मौर्य,अभिनव राय,राजन श्रीवास्तव, पप्पू खान, मनोज श्रीवास्तव, राजेश शास्त्री तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।