Skip to content
अभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ !बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक शोहरतगढ के शारदा पब्लिक स्कूल निकट खुनवा बाईपास में किया गया!
बैठक के मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी शुभकरन चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघटन को बूथ स्तर तक चुस्त दुरूस्त करने के लिए कमेटी मे नौजवानों को लेकर चलना होगा जब नई जनरेशन काम करेगी तब पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है!
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य ने कहा कि जो कार्यकर्ता चुनाव में काम नहीं किया उसको चिन्हित कर के उन के जगह पर दूसरे साथी को मौका देना है! इसी तरह जिला उपाध्यक्ष
शमीम अहमद ने कहा कि सभी साथी मिल कर बूथ व सेक्टर कमेटी सही कर ले किसी भी दशा मे काम ना करने वालों को कमेटी मे पदाधिकारी न बनावे!
बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामपाल गौतम ने किया
बैठक मे जिला सचिव हीरालाल कुरिल जिला कार्यकडनी सदस्य रामधनी गौतम सुजीत कुमार विभुती निषाद अलीम खान अवधराम गौतम गंगा सागर बलिराम प्रधान सत्रुहन राव अर्जुन गौतम विरेन्द्र कुमार अजीत कुमार विरेन्द्र कुमार अरविंद गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!