बढ़नी – 147 पेटी विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को एस एस बी ने पकड़ा

Media Man Badhni

एसएसबी 50 वी बटालियन ए कम्पनी त्रिलोकपुर के मजगंवा बीओपी के जवानों ने नेपाल से भारत की ओर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ला रहे 147 पेटी विदेशी शराब के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर बरामद शराब और आरोपित को अग्रिम कार्यवाही हेतु बढ़नी कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी के एचसी प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को सिद्धार्थ नगर के सीमांत से सटे बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मजगंवा बीओपी के एएसआई रिंटू मंडल के नेतृत्व में जवानों की विशेष गस्ती टीम पिलर नंबर 575 /17 के निकट गाड़ाबंदी करके छिप गए । कुछ देर बाद जवानों को नेपाल से भारत की ओर एक ट्रैक्टर ट्राली आती हुई दिखाई पड़ी । बताते हैं कि जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की एसएसबी के जवानों ने उसे घेर लिया। तलाशी के बाद उक्त ट्रैक्टर से 147 पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राम कुमार यादव निवासी ग्राम भगवानपुर थाना कृष्णनगर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र बताया। एसएसबी ने बरामद विदेशी मदिरा और पकड़े गए आरोपित को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post