Skip to contentजाकिर खान
सिद्धार्थनगर । लोक निर्माण विभाग द्वारा 11491 हजार की लागत से प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों के गेट
का होगा निर्माण । साथ ही साथ पथ प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी ।
उक्त बाते शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों के गेट के निर्माण एवं साथ ही साथ पथ प्रकाश व्यवस्था कार्य का भूमिपूजन के दौरान कपिलवास्तु विधानसभा के विधायक श्यामधनी राही ने कही ।
उन्होंने बताया कि कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा होगा । नेपाल सीमा पर कपिलवस्तु विश्वविद्यालय के समीप सब सुंदर होगा ।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग जूनियर इंजीनियर तैय्यब अंसारी, रामनिवास विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान अजीजुदीन, सहित जनता उपस्थित रही ।
error: Content is protected !!