Skip to content
mahendra gautam
सिद्धार्थनगर – शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील दिवस आयोजन के अवसर पर गरीब/असहाय ग्रामीण व्यक्तियों के समस्याओं का त्वरित निस्तारण तहसील दिवस के माध्यम से किया जाता हैं।
तहसील बांसी में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
तहसील बांसी़ में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस बांसी़ में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आईजीआरएस द्वारा प्राप्त शिकायतो का समय से निस्तारण कराये।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 68 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-31, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-11, विकास-04, लोक निर्माण विभाग-01, विद्युत-06, चकबन्दी-06, नगर पालिका-05, सिंचाई-01, पंचायती राज-01, पूर्ति-01, ट्यूबेल-01 प्रकरण प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-04, विद्युत-01 तथा सिंचाई-01 प्रार्थना-पत्र को जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया।
तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्र्देिशत किया गया।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, तहसीलदार बंासी संजीव दीक्षित़, तहसील बांसी़ क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!