सिद्धार्थ नगर – 2 माह के अंदर 4 ट्रको के चोरी से जिले मे सनसनी , चोर मस्त पुलिस पस्त

बहुत जल्द होगी ट्रक और ट्रक चोरों की बरामदगी – एसपी

– अब तो भय सताने लगा है 2 माह के अंदर चार ट्रकों की चोरी से, कही ट्रक चोरों का हब न बन जाय सिद्धार्थनगर जनपद – ट्रक स्वामी
—————-
जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । लगभग 2 माह के अंदर जिले के 1 कोतवाली और 3 थानो से 4 ट्रको के चोरी होने से पूरे जनपद मे सनसनी फैली हुई है । चोर मस्त हैं । पुलिस पस्त होती नजर आ रही है । चोरों तक पुलिस का हाथ अभी तक नही पहुंचा । जिले के कोतवाली व थानो से लगभग 3 ट्रक की चोरी का प्रदाफास हुआ नही कि चौथी ट्रक चोरी हो गई । उक्त घटना थाना डुमरियागंज मे घट गई ।

लगातार ट्रक चोरी की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि मानों ट्रक चोरों ने अपना हब जनपद सिद्धार्थनगर को चुन और बना लिया हो । इसे लेकर अब तो भय सताने लगा है । 2 माह के अंदर चार ट्रकों की चोरी हो गई । अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। कही ट्रक चोरों का हब न बन जाय सिद्धार्थनगर जनपद ।

उक्त बातें शनिवार को ट्रक मालिकों के एक साथी ने दूरभाष कि जरिये बताया । उन्होंने कहा की ट्रक चोरी की घटना से सभी ट्रक स्वामी सदमे मे हैं । लोगों ने चर्चाओं का विषय बना लिया है । लोगों के जुबान पर एक ही चर्चा है । कि चोर मस्त । पुलिस पस्त हो गई ।

विदित हो कि जिले मे ट्रक चोरी की पहली घटना 12 अप्रैल 2023 को कोतवाली जोगिया मे
———————
सिद्धार्थनगर । जिले मे ट्रक चोरी की पहली घटना 12 अप्रैल 2023 कि रात को कोतवाली जोगिया उदयपुर के ग्राम करौन्दा मसीना निवासी पत्रकार तौहीद आलम की ट्रक संख्या MH04FC2051 एस.बी.आई .के बगल मे नहर के किनारे खड़ी करके चालक अपने घर चला गया । सुबह जब वापस आया तो ट्रक वहाँ से गायब हो चुकी थी । पुलिस सूत्रों कि माने तो ट्रक का लोकेशन इलाहाबाद प्रयाग राज मे मिल रहा है ।

ट्रक स्वामी के अनुसार मेरे तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चोरों के विरुद्ध मुकदमा पजीकृत तो हो गया परन्तु अभी भी पुलिस के हाथ् खाली के खाली हैं । दूसरे शब्दों मे ख सकते हैं की जोगिया पुलिस के पास ट्रक का कोई सुराग नही ।
—————————

जिले मे ट्रक चोरी की दुसरी घटना मे 2023 को थाना इटवा मे
——————————
सिद्धार्थनगर । जिले मे ट्रक चोरी की दुसरी घटना मई 2023 कों थाना इटवा के क्षेत्र निवासी एवं गल्ला व्यवसाई व्यापारी रवि जायसवाल की खान कोट सेमरी बेलौहा मोड़ से ट्रक को उड़ाया । जायसवाल का कहना है कि इटवा पुलिस की अभी भी हाथ खाली के खाली हैं ।
———-

जिले मे ट्रक चोरी की तीसरी घटना 23 मई 2023 को थाना मोहाना बाजार मे
——————————
सिद्धार्थनगर । जिले मे ट्रक चोरी की तीसरी घटना 23 मई 2023 को थाना मोहाना बाजार क्षेत्र के बर्डपुर नंबर 10 दुल्हा शुमाली
टोला धुस्वा निवासी बुद्धेश प्रसाद की ट्रक संख्या UP56T-8605 समय माता के दक्षिण तरफ चालक खड़ी करके घर चला गया था । सुबह वापस आया तो ट्रक गायब मिला । ट्रक स्वामी के अनुसार थाना मोहाना पुलिस के अभी भी हाथ खाली हैं । अभी तक कोई सुराग नही ।
————————————
जिले मे ट्रक चोरी की चौथी घटना मई 2023 मे थाना डुमरियागंज मे
———————————
सिद्धार्थनगर । जिले मे ट्रक चोरी की चौथी
घटना थाना डुमरियागंज परिषेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुहेला निवासी राकेश दुबे का ट्रक चोरों ने उड़ाया । अभी तक ट्रक का कोई सुराग नही। ट्रक मालिकों के अनुसार ट्रक चोरी की यह पहली घटना है ।जबसे जनपद का सृजन हुआ है ।मोटर साईकिल , चार पहिया वाहन , साईकिल ,कार आदि की चोरी होती थी ।लेकिन अब तो चोरों के हौस्ले इतने बुलन्द् है कि जिले मे चार चाहर ट्रक की भी चोरिया धड़ल्ले से हो रही है । इसमे कोई गुरेज नही की पुलिस पस्त है । चोर मस्त हैं । अब तो भय लगने लगा है । जबकी पुलिस सूत्र कि अनुसार वर्तमान मे इसकी लोकेशन गोंडा होते हुए रायबरेली तक ममिल रही है ।
———–
किसी भी टोल प्लाजा कि सान्निकट नही गये ट्रक चोर
———-
सिद्धार्थ्नगर । बड़ी चालाकी से चोरों ने किसी भी टोल प्लाजा के सान्निक्त् नही गये ट्रक चोर । किसी पगदण्डड़ी का उपयोग किया है चोरों ने । वरना कहीं न कही सिसी कैमरे जरूर कैद होते ।
—-
इंसर्ट
——
अति शीघ्र की जाएगी ट्रक चोरों और ट्रकों की बरामदगी – एसपी
—————-
सिद्धार्थनगर । पुलिस् को हमेशा चुनौती का ही सामना करना पड़ता है । ट्रक चोरी भी एक चुनौती के रूप मे स्वीकार है । वैसे ट्रक की बरामदगी हेतु कुल 10 टीमों को गठित कर दिया गया है। एस ओ जी और सर्विलांस की टीमे सम्मिलित हैं । जल्द ही प्रदाफ़ास करते हुए ट्रक बरामद किया जाएगा । उक्त बातें
सिद्धार्थनगर के पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने बताया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post