सिद्धार्थ नगर – जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को 0-05 वर्ष के बच्चों का कैम्प लगाकर आधार बनवाने का दिया निर्देश

vinay tripathi

सिद्धार्थनगर – आधार अनुश्रण समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने पोस्ट आफिस में भी आधार कार्ड बनाने हेतु काउन्टर संचालित कराने का निर्देश दिया गया। संबधित द्वारा जानकारी दी गयी कि 02 स्थानो पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है अवशेष पर शीघ्र शुरू किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को 0-05 वर्ष के बच्चों का कैम्प लगाकर आधार बनवाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बैंको में भी आधार कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, लीड बैंक अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post