Skip to content
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम परसिया गाँव के मोड़ के पास आमने सामने की टक्कर में दो बाईकों पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिनमे से एक युवक की मौके पर मौत हो गई |
शेष गंभीर रूप से घायल है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पर रेफर कर दिया गया है। देर शाम परसिया मोड़ के पास इस घटना में आकाश पुत्र देवनारायण उम्र 19 वर्ष की ओनस्पोट मृत्यु हो गई।
वहीं प्रदीप पुत्र बुद्धिराम 22 वर्ष निवासी कर्मा ,प्रकाश पुत्र बरसाती उम्र तीस साल निवासी जमला जोत,रवि उपाध्य पुत्र नारायण उपाध्याय उम्र 17वर्ष निवासी परसिया इस दुर्घटना में घायल हो गए ।
घटना की सूचना पर परसिया गांव के सैकड़ों ग्रामीण और नगर वासियों की भारी भीड़ सी एच सी शोहरतगढ़ पर उमड़ पड़ी।
ग्रामीणों के अनुसार प्रदीप और प्रकाश एक बाइक पर सवार होकर परसिया से शोहरतगढ़ की तरफ आ रहे थे |
वहीँ शोहरतगढ़ की तरफ से एक बाइक पर सवार आकाश और दिलीप परसिया अपने गाँव जा रहे थे कि परसिया गाँव से सटे खडंजे वाली मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गयी |
दुर्घटना के बाद मृतक आकाश उपाध्याय को पत्रकार के पी सिंह ने अपने बाइक पर लादकर अस्पताल पहूंचाया अन्य घायलों को ग्रामीणों की मदद से शोहरतगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पर रेफेर कर दिया गया |
मौके पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि प्रकाश के सिर आँखों और नाक पर गहरी चोटें आई हैं और रवि की बाई आंख और तुड्डी पर चोट के गहरे निशान हैं |
बहरहाल घटना से परसिया गाँव में हडकम्प मच गया है वहीँ अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी |
मृतक आकाश उपाध्याय बहुत ही मिलनसार और हंसमुख था शोहरतगढ़ सहित क्षेत्र के अधिकतर गाँव में उसकी पहचान थी आकाश को तेज बाइक चलाने और कट मारने के लिए हमेशा उसके कार्यस्थल के लोगों द्वारा डांट पड़ती थी |
पर होनी को कोई नहीं टाल सकता आकाश की जिंदगी लोगों और परिचितों के बीच आज ही तक रहना लिखा था | मृतक आकाश को देखने डॉक्टर अंसारी अस्पताल के दर्जन भर स्टाफ के अलावा सर्जन डॉक्टर मो सरफ़राज़ और एजाज़ भी मौके पर पहुंचे अपने बीच आकाश की मृत्यु की सूचना पर गहरा दुःख हुवा | घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय मई हमराह अस्पताल पर घायलों और मृतक को एम्बुलेंस में बैठाते हुवे देखे गए |
error: Content is protected !!