आपरेशन त्रिनेत्र के तहत चेतिया सुपा मार्ग क़स्बा चेतिया में व्यापारियों द्गवारा लगवाए गये गए सी सी टी वी कैमरे अपराधों पर लगेगा लगाम

israr ahmad 

“आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत चेतिया सुपा मार्ग क़स्बा चेतिया मार्ग पर श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरी द्वारा 02 कैमरा,व श्री संजय प्रसाद द्वारा 1 कैमरा तथा श्री बब्बू निषाद द्वारा 2 सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया ।

मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के चेतिया में अपराध विरोधी अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में मोतीलाल यादव प्रभारी निरीक्षक के द्वारा में थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा चेतिया सूपा मार्ग क़स्बा चेतिया मे राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरी द्वारा 02 कैमरा,व संजय प्रसाद द्वारा 1 कैमरा तथा बब्बू निषाद द्वारा 2 सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा सम्मानित कर उनके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।

पुलिस की इस पहल का आम जनमानस द्वारा स्वागत किया गया । आपरेशन त्रिनेत्र (हर घर कैमरा) अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य किया जा रहा है ।

उपस्थित अधिकारी आधि0/कर्मचारीगण-
01. मोतीलाल यादव प्रभारी निरीक्षक थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. उ0नि0 संजीव शुक्ला चौकी प्रभारी चेतिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. काo रोशन राय थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. काo लल्लन प्रसाद थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
05. काo आलोक यादव थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post