Skip to content
विधायक विनय वर्मा के सामने अधिकतर ऐसे मामले देखे गए जो ग्राम प्रधान के स्तर पर किया जा सकता है वहीँ विधायक विनय वर्मा का कहना है कि जो कार्य वित्तियों और अधिकार क्षेत्र से उपर के हों उस मामले को जादा से जादा लाये |
abhishek shukla
शोहरतगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विनय ख़ासा चर्चा में बने हुवे हैं चुनाव जीतने के बाद जिस तरह से वे विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रूप से जनता के बीच संवाद स्थापित कर रहे हैं सुबह से देर रात तक जनता में बने रहना उनकी समस्या सुनना निवारण करना अपने आप में एक मिशाल की तरह है जिसे प्रदेश स्तर पर अपनाया जाना चाहिए |
गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन ग्राम पंचायत जियाभारी , सूर्यकुडिया टोला , लखनापार, बैजनाथा टोला बैलिहवा सिरसिया राजा, मेंहदानी ,अहिरौला , पड़रिया , भपसी, भातमला , नौडिह्वा सिरसिया राजा , खिरकिया , सिरसिया में रात चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं व रात्रि विश्राम गांव के प्राथमिक विद्यालय में किया।
दूसरे दिन की सुबह 10 बजे तक लोगों की समस्या सुन उसके समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। चौपाल में विधायक ने ग्राम भपसी, भटमला, नौडिहवा, वैजनथा आदि गांव के लोगों की समस्या से अवगत हुए।
विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। क्षेत्र का विकास एक समान किया जा रहा है। विकास कार्यों को अमलीजामा फ्हनाया जा रहा है।
आमजन के सामूहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। किसी को कोई समस्या हो, कह सीधे आकर मिले, उसके समस्या का उचित समाधान का प्रयास किया जाएगा। चौपाल में सीतारामपुर के इलियास ने इंडिया मार्क हैंडपंप व मोहम्मद हसन ने ट्रांसफार्मर लगवानें की मांग की। ग्राम सभा चंदवा की पूर्व प्रधान मीना देवी ने सहिनवारे के का जर्जर पुल को बनवाने की मांग करी |
error: Content is protected !!