सिद्धार्थ नगर – मानकों के अनुरूप करें पेट्रोल पम्प पर सुरक्षा व्यवस्था – डी एम

सिद्धार्थनगर – पेट्रोल पम्प मालिको को कारखाना अधिनियम/लाइसेंस के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत निवेश मित्र पार्टल पर रजिस्ट्रेशन करा ले।

जिलाधिकारी ने उपस्थित पेट्रोल पंप मालिक/मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि पेट्रोल पम्पों पर मानक के अनुसार आवश्यक उपकरण अवश्य रखे तथा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हो तथा समय-समय पर उपकरणों को चेक करते रहे जिससे कोई भी दुर्घटना न हो।

कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए लागू किया गया है। कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। सहायक निदेशक कारखाना एस0के0सिंह द्वारा भूमि का नक्शा, अग्निशमन/प्रदूषण की एन.ओ.सी. आदि सभी विन्दुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, समस्त पूर्ति निरीक्षक, पेट्रोल पंप मालिक/मैनेजर अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा व्यापारियों आदि की उपस्थित रही।

Open chat
Join Kapil Vastu Post