Skip to content
media man badhni
सभासद एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्टीय अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट ने बढनी नगर पंचायत के निवासी पूर्व सभासद एवं वर्तमान सभासद प्रति0 प्रदेश सचिव मीडिया प्रभारी सभासद एशो0 श्याम देव यादव को उनके लगन और मेहनत से प्रभावित होकर अध्यक्ष अवध प्रांत सभासद एशो0 के पद पर नामित किया गया l
इस दौरान उन्होने कहा कि श्याम देव यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है श्याम देव यादव संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस पर वार्ता करते हुए श्याम देव यादव ने कहा कि वे विगत 4 बर्षों से सभासदों के अधिकार की लड़ाई लडते आ रहे हैं ।
कई बार लखनऊ धरना प्रदर्शन किया गिरफ्तारी दी हमारे संगठन की सरकार से 7 सूत्रीय मांगे जनहित और सभासद बंधुओ के हित के लिए है जो मुख्य रूप सभासद का अपना विकास निधि हो, सभासद का मानदेय बीस हज़ार मासिक हो, सभासद के आकस्मिक निधन के स्थिति में उनके परिवार को 20 लाख आर्थिक सहयोग हो|
उपाध्यक्ष प्रणाली लागू हो ,रेलवे सरकारी साधनों का पास जारी हो सभासद बंधुओ को 5हजार रु पेंशन हो आदि जिसके लिए हम सभासद गणों ने काफी संघर्ष किया है और अपनी इन मांगो के लेकर आगे भी संघर्ष करते रहेंगे|
उन्होने कहा कि प्रदेश में 15हजार से अधिक सभासद /पार्षद है सबको जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे हमारा एशोसिएशन काफी मजबूत हो सके ।
अवध प्रांत का अध्यक्ष नामित होने पर सभासद सभासद प्रति0 श्री राम गुप्ता,मो0 अख्तर, पूर्व सभासद राजकुमार अग्रहरि, बदरे आलम, संजय जायसवाल, संदीप कसौधन, सभासद मो0 अकबर ,निसार अहमद, मो0 अहमद शोहरतगढ के सभासद बाबू जी अंसारी, वकील अहमद अनूप कशौधन, पूर्व विधायक लाल जी यादव बांसी, उग्रसेन सिंह, पूर्व सांसद श्री आलोक तिवारी जी,
वीरेन्द्र तिवारी, सोनू यादव प्रधान, सुनील यादव पहलवान ,प्रभु यादव प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम यादव , बेचन यादव ,हरिनारायन यादव, वकील जगदम्बा यादव, आशीष अग्रहरि शकील अहमद ,राजू चौधरी, सूरज यादव आदि सम्मानित लोगों ने बधाई दी है
error: Content is protected !!