वाह रे व्यवस्था परलोक गए वर्षों बीत गए लेकिन आज भी ले रहे मनरेगा से भुगतान

ओजैर खान

बढ़नी,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेव खुर्द में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि जिस व्यक्ति को परलोक गए कई वर्ष बीत गए लेकिन मरणोपरांत भी उस व्यक्ति को मनरेगा योजनांतर्गत भुगतान किया गया है।

इसकी शिकायत मोहम्मद फारूक पुत्र शेर अली द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से 8 जून 2023 को शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत करता द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है कि विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत महादेव खुर्द में जो काम मनरेगा योजनांतर्गत होना चाहिए था उसे जेसीबी लगवाकर करवाया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए।

शिकायतकरता फारूक रार्ईनी द्वारा बताया गया है कि मृतक फागू पुत्र दया राम की मृत्यु लगभग पांच वर्ष पूर्व,एवं उदयराज पुत्र राम प्रसाद, कुन्ती पत्नी रामसावरे की मृत्यु लगभग तीन वर्ष पूर्व हो गई थी उसके बावजूद इन तीनों मृतकों के खाते में मनरेगा का भुगतान होना समझ से परे है।

आखिर मनरेगा योजना में इतना बड़ा भ्रष्टाचार अकेले एक व्यक्ति कैसे कर सकता है? इसमें जिम्मेदार अधिकारियों का मिलीभगत होना स्वाभाविक प्रतीत होता है। आखिर इस भ्रष्टाचार में संलिप्त जिम्मेदार मातहतों के ऊपर कोई कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है|

जबकि इसी बढ़नी विकास खण्ड के कई और ग्राम पंचायत भावपुर उर्फ गुलरी एवं अन्य ग्राम पंचायतों में इस प्रकार का मामला 31 अगस्त 2021 को आज अखबार में प्रकाशित हुआ था लेकिन भ्रष्टाचार में संलिप्त जिम्मेदार मातहतों एवं अधिकारियों के खिलाफ अगर उसी समय उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई की गई होती तो शायद दोबारा इसी बढ़नी विकास खण्ड में इस प्रकार भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में नहीं आया होता।

क्षेत्र के कुछ प्रबुध्जनों का कहना है कि यदि विकास खंड बढ़नी सिद्धार्थनगर के कुछ चर्चित ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जमीन से जुड़ कर जांच करवा ली जाए कई जिम्मेदार मातहतों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।और मनरेगा योजनांतर्गत हो रहे भारी भ्रष्टाचार का खेल हमेशा के लिए समाप्त हो सकता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post