जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत अंबेडकर सभागार में आयोजित होने वाले निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के लिए चयनित 57 ए.एम.एम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले भर के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे ।
पूरे प्रदेश से चयनित 7128 ANM स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के नियुक्ति पत्र का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने लोक भवन सभागार लखनऊ मे आयोजित कार्यक्रम के द्वारा किया।
इसी संबंध में सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी . के. अग्रवाल , जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी सहित अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में विधायक विनय वर्मा ने कुल 54 लोगों के बीच ससम्मान नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों एवं चिकित्सकों की भी उपस्थिति रही।
इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा हमें खुशी है कि नियुक्ति पत्र पाने वाले 57 लोगों में से 54 कार्यकत्रियाँ हमारे जनपद सिद्धार्थनगर से हैं। इनकी नियुक्ति से जनपद सहित पूरे प्रदेश की स्वस्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी जिससे स्सेवस्वाथ्य सेवा बहुत बेहतर हो जाएगी |
कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित होने वाले हमारे सभी बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान करता हूँ साथ ही उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के समस्त अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।