जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत अंबेडकर सभागार में आयोजित होने वाले निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के लिए चयनित 57 ए.एम.एम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले भर के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे ।
इसी संबंध में सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी . के. अग्रवाल , जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी सहित अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में विधायक विनय वर्मा ने कुल 54 लोगों के बीच ससम्मान नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा हमें खुशी है कि नियुक्ति पत्र पाने वाले 57 लोगों में से 54 कार्यकत्रियाँ हमारे जनपद सिद्धार्थनगर से हैं। इनकी नियुक्ति से जनपद सहित पूरे प्रदेश की स्वस्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी जिससे स्सेवस्वाथ्य सेवा बहुत बेहतर हो जाएगी |
- वाह रे व्यवस्था परलोक गए वर्षों बीत गए लेकिन आज भी ले रहे मनरेगा से भुगतान
- सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री बार काउंसिल तलब