मधेशी राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा नेपाल की लुम्बिनी प्रदेश की कार्यकरिणी का हुआ गठन

Kapilvastupost Reporter 

सिद्धार्थनगर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कपिलवस्तु जिले के तौलिहवा में शनिवार को मधेशियों को मजबूत और एक जुट करने के लिए लुम्बिनी प्रदेश का नेपाल कम्पयूनिष्ट पार्टी (मावोवादी केंद्र) निकट संगठन मधेशी राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा नेपाल का गठन किया गया तथा संगठन को मजबूत करने को लेकर एक सुर में उपस्थित सभी लोगो ने संकल्प लिया।
इस अवसर पर वक्तागणो ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मधेसियों के जनसंख्या के आधार पर, पहचान के आधार पर क्षेत्र का बंटवारा होना चाहिए। जिससे हमारी प्रतिभागिता प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा में अच्छी हो सके। तथा हमारे मधेसियों की बात प्रमुखता से सभा मे रखा जा सके। क्षेत्र का ऐसा बटवारा किया गया है जिससे हम मधेसियों को अपना अधिकार नही मिल पा रहा है। संविधान में हमको अपने अधिकारों को पाने के लिए मधेशी राष्ट्रीय मोर्चा को मजबूत करना होगा। वक्ताओं ने कहा कि हम मधेसियों के अधिकार की लड़ाई की शुरुआत सबसे पहले मधेश राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा ने ही शुरुआत किया था। जिससे लोगो को बहुत लाभ हुआ है। जिससे अन्य पार्टियां भी सीख लेकर मधेसियों के हक की बात करने लगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश इंचार्ज काशीराम यादव तथा संचालन विजय जासवाल ने किया। गठन के दौरान मधेशी राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के 33 सदस्यीय टीम गठित की गई जिसमें सर्व सम्मति से विजय जायसवाल को प्रदेश संयोजक नामित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय सचिव गणेश शाह, पूर्व राज्य मंत्री सुषमा यादव, रुद्रलाल बंजारे, असरारुद्दीन मुसलमान, कमल दुराली, राम लौटन तिवारी, प्रकाश अधिकारी, गरभरन यादव, मिश्री लाल गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post